फतेह लाइव, रिपोर्टर.

केन्द्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति और जिला प्रशासन के बीच मंगलवार बैठक संपन्न हुई. इसमे केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों ने जिला उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए, हो सकने वाली समस्याओं की जानकारी दी और प्रशासन द्वारा उनके निराकरण का आश्वासन मिला.

इन समस्याओं का होगा समाधान

1) झंडा के मार्ग में आने वाले वैसे पेड़ जो अवरोध उत्पन्न करते हैं उनकी छटाई.
2) जहां जहां आवश्यकता हो उस समितियों में स्लैग आपूर्ति.
3) चैती छठ को भी ध्यान में रखकर समस्त घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए संपन्न कराना.
4) अखाड़ा समितियों के मार्ग और वहां पर झूले हुए बिजली के तार को ठीक करना.
5) अखाड़ा समितियों के मार्ग को सुनिश्चित करना.
6) जहां जहां आवश्यकता हो, वहां बैरियर के साथ साथ फोर्स होगी.

वाट्सअप ग्रुप से होगा समाधान

डिप्लोयमेंट और ट्रैफिक संबंधित सभी बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा हुई और साथ ही इसके निराकरण के लिए प्रशासन द्वारा तत्परता का आश्वासन मिला. समस्याओं के अनवरत निराकरण के लिए केंद्रीय अखाड़ा समिति और प्रशासन के प्रमुख पदाधिकारियों को मिलाकर एक whatsapp ग्रुप बनाया गया.

ये थे उपस्थित

बैठक में मुख्य रुप से जिला प्रशासन की ओर से जिला उपयुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक के अतिरिक्त नगर पुलिस अधीक्षक, निदेशक आईटीडीए, अपर जिला दंडाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष आशुतोष सिंह, महासचिव भूपेंद्र सिंह, संयोजक रामबाबू सिंह संरक्षक भीष्म सिंह, नीरज सिंह, उपाध्यक्ष परमात्मानंद मिश्रा, धर्मेंद्र प्रसाद, गौतम प्रसाद, अशोक सिंहा, नंदजी सिंह, सचिव अभिषेक सिंह, मनीष, ओमियो ओझा, सत्येंद्र कुमार, शिव शंकर सिंह, रवि भूंइया, कोषाध्यक्ष शंभू मुखी मुख्य रूप से उपस्थित थे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version