फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ता राजीव कुमार सिंह पिता स्वर्गीय देवेंद्र नारायण सिंह गोलमुरी नामदा बस्ती निवासी का रविवार को निधन हो गया. उनकी उम्र 50 वर्ष थी. रविवार 7 दिसंबर की सुबह 7:45 में टिनप्लेट अस्पताल में इलाज के दौरान उनका आकस्मिक निधन हुआ. उनकी पत्नी पिंकी कुमारी भी जिला बार संघ की अधिवक्ता है. वह बहुत ही मृदुल स्वभाव के थे.
शोक में सोमवार को न्यायिक कार्य से अलग रहेंगे अधिवक्ता
8 दिसंबर 2025 को उनके पार्थिव शरीर को स्वर्णरेखा बर्निंग घाट में अंतिम अंत्येष्टि कार्यक्रम हेतु लाया जाएगा. इसकी जानकारी मिलने पर अधिवक्ता वीरेंद्र सिंह, मंजय कुमार सिंह कार्यकारिणी सदस्य अभय कुमार सिंह सभीजाकर उनके परिवार से मिले और सारी जानकारी ली. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि कल सोमवार 8 दिसंबर को द्वितीय पाली में सभी अधिवक्ता अपने कार्य से अलग रहेंगे. इसकी सूचना जिला बार संघ के महासचिव और अध्यक्ष के द्वारा दी गई है.
