फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबेड़ा के हरहरगुट्टू काली मंदिर के पास स्थित शिवा पेट्रोल पंप पर बुधवार की रात 9.50 बजे बागबेड़ा के रहने वाले मनीष कुमार सिंह (संपादक- लहर चक्र) से बाइक सवार दो बदमाश 500 रुपये का नोट छिनकर फरार हो गए. घटना के समय मनीष अपनी बाइक में पेट्रोल लेने के लिए पहुंचे हुए थे. इस बीच ही घटना घटित हो गयी. घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है.
पेट्रोल ले चुके थे दोनों बदमाश
बाइक सवार दोनों बदमाशों की बात करें तो वे एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे. पेट्रोल पंप से पेट्रोल ले चुके थे. इस बीच ही मनीष बाइक लेकर पहुंचे थे. वे रुपये को एक हाथ में लेकर पेट्रोल भरवाने की प्रतीक्षा कर रहे थे. इसी बीच बदमाश ने बाइक स्टार्ट किया और पीछे बैठा बदमाश ने मनीष से 500 रुपये का नोट छिनकर फरार हो गया.