फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के शंकोसाई रोड नंबर 1 स्थित दुर्गा मंदिर के पास सोमवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान 25 वर्षीय विशाल महतो के रूप में की गई है, जो कृष्णा नगर गौर बस्ती का रहने वाला था और मजदूरी करता था.
जानकारी के अनुसार, रविवार रात करीब 11 बजे विशाल मंदिर सजाने की बात कहकर घर से निकला था. सोमवार सुबह उसका शव मंदिर के पास एक घर की छत पर संदिग्ध हालात में पड़ा मिला.
घटना की खबर पाकर स्थानीय लोग मौके पर जुट गए और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम अस्पताल भेज दिया है. मृतक के पिता विकास महतो ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की हत्या की गई है. उनका कहना है कि विशाल का किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई.
सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने हंगामा किया और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की. उलीडीह थाना पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा. आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है. पुलिस ने भरोसा दिलाया कि जल्द ही मामले का खुलासा कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा.