रिश्ता तोड़ने के बाद परेशान करने लगा था मृतक, छह माह पहले से ही रची थी हत्या की साजिश
जमशेदपुर।
जमशेदपुर ग्रामीण क्षेत्र के पोटका थाना इलाके के मोधासाई में जुगसलाई के युवक सदाकत गद्दी उर्फ मोहन (28) की हत्या कर गड्ढे में शव को फेंका गया था. 7 जून को शव मिलने के बाद ग्रामीण एसपी ने मुसाबनी डीएसपी चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में टीम बनाई, जिसके द्वारा प्रोफेशनल तरीके से जांच करते हुए कांड से पर्दा उठाया गया. शनिवार को एसएसपी कार्यालय में ग्रामीण एसपी मुकेश लुणायत ने बताया कि पुलिस टीम ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि युवक का प्रेम संबंध बागबेड़ा की नयी बस्ती की रहने वाली शादी शुदा महिला विभा देवी से था. उसके पति को जब उसने प्रेम संबंध की सूचना मिली तो वो युवक से प्रेम संबंध तोड़ना चाहती थी. प्रेम संबंध तोड़ने के बाद मृतक महिला और उसके पति मिन्टु साव के साथ प्रतिदिन गाली गलौज, मारपीट और परेशान करता था. तभी छह माह पूर्व विभा देवी और उसके पति ने कोवाली के कीर्तिवास कैवर्तो उर्फ दादू को सुपारी देकर मृतक की हत्या करने की योजना बनायी. परंतु वे बार-बार अफसल रहे.
अत्यधिक शराब पिलाकर कर दी हत्या
ग्रामीण एसपी ने कहा कि कीर्तिवास कैवर्तो उर्फ दादू का पारिवारिक संबंध करीब 8 वर्षों से मिन्टू साव और विभा देवी से था. इसके बाद दादू की दोस्ती मृतक से हुई थी. वहीं 6 जून को मृतक को शराब पीने के बहाने से दादू ने उसे तालाब पर बुलाया. जहां मृतक पहुंचा. यहां उसे काफी मात्रा में शराब पिलाया गया. शराब पिलाने के बाद उसे पोटका के सुनसान स्थान पर ले जाया गया. जहां उसे क्लच वायर से गला दबाकर हत्या कर दी गयी.
सभी आरोपियों को भेजा गया जेल
हत्या के बाद गिरफ्तार लोगों ने उसके पास एक साड़ी और ब्लाउज रख दिया, ताकि पुलिस को लगे कि नाजायज संबंध के चक्कर में किसी महिला के परिजनों द्वारा उसकी हत्या की गयी है. वहीं गिरफ्त लोगों में बागबेड़ा की विभा देवी, पति मिन्टु साव, कोवाली का कीर्तिवास कैवर्ती उर्फ दादू और बागबेड़ा ग्वाला बस्ती का सिकन्दर कुमार शामिल है. वहीं पुलिस ने घटनास्थल से हत्या में उपयोग किया गया प्रयुक्त क्लच वायर, शव के पास से साड़ी और ब्लाउज, मृतक का मोबाइल, मोटसाइकिल, नगद 3200 रुपये बरामद किये है. वहीं पुलिस ने चारों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. छापामारी टीम में कोवाली, पोटका, जादूगोड़ा, मुसाबनी थाना प्रभारी व पुलिस अधिकारी व जवान शामिल थे.