फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के बागबे़ड़ा थाना इलाके में लाल बिल्डिंग चौक में रविवार की शाम चाकूबाजी की घटना के बाद भगदड़ मच गई. इस घटना में स्क्रैप टाल संचालक अजय सिंह का भाई दीपक सिंह घायल हुआ है. उसके हाथ में चाकू का वार हुआ है. घटना के बाद घायल दीपक को उसके भाई व अन्य लोगों लेकर बागबेड़ा थाना गए. जहां से उसे इलाज के लिए सद अस्पताल भेजा गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त शाम को दीपक सिंह का लाल बिल्डिंग निवासी अमित सिंह के साथ स्क्रैप के धंधे को लेकर विवाद हुआ था. उस वक्त दीपक ने अमित पर तमाचा जड़ दिया. थोड़ी देर बाद ही संजय गोलगप्पा दुकान की सामने बागबेड़ा कॉलोनी निवासी बबलू प्याजी पहुंचा और वहां खड़े दीपक पर चाकू से हमला कर दिया. उसी वक्त वहां मौजूद दीपक का भाई छोटू सिंह, शिवम सिंह ने मामले में बीच बचाव किया. इससे कुछ देर के लिए चौक में जाम हो गया. बाद में मामला थाना पहुंचा. बागबेड़ा थाना प्रभारी के अनुसार चाकूबाजी की घटना हुई है. अभी भुक्तभोगी की ओर से लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद अनुसंधान शुरु किया जाएगा. उन्होंने इस बात से भी साफ इंकार किया कि घटना लेकर जो गैंगवार की बात सामने आई है वह झूठी है. यह धंधे को लेकर आपसी विवाद है. घटना में शामिल लोगों का नाम सामने आने पर उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी.