फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में मानगो के उलीडीह ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए दो ब्राउन शुगर तस्करों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में बबन खान उर्फ शेख बबन और पवन साहू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर और दो हजार रुपये नकद बरामद किए हैं। बरामद नशे की कीमत करीब 25 से 30 हजार रुपये आंकी जा रही है।
सोमवार को प्रेस वार्ता में डीएसपी पटमदा बचनदेव कुजुर ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि दो युवक मुर्दा मैदान इलाके में ब्राउन शुगर की बिक्री कर रहे हैं। सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान उनके पास से 140 पुड़िया ब्राउन शुगर मिली। डीएसपी ने बताया कि बबन खान आदित्यपुर से ब्राउन शुगर मंगवाकर जमशेदपुर क्षेत्र में छोटे तस्करों के बीच सप्लाई करता था। वह पूर्व में एनडीपीएस एक्ट और लूट के मामले में जेल जा चुका है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।