फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत पगदा व लायलम के बीच दलमा जंगल से ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का एक शव बरामद किया है. मृतक के गर्दन एवं पीठ पर चोट के निशान पाए गए हैं जिससे आशंका जताई जा रही है कि मारपीट के बाद उसकी गर्दन दबाकर हत्या की गई होगी. बोड़ाम थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा ग्राम प्रधान देवेंद्र सिंह एवं ग्राम प्रधान हाकिम महतो को सूचना दिए जाने के बाद ग्राम प्रधानों ने ही थाना को जंगल में शव होने की जानकारी दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की गई एवं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
माँ ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर बेटी को ओड़िशा में बेचा दिया था
सोनारी थाना क्षेत्र निवासी एक 17 वर्षीय नाबालिग ने अपनी मां और उसके कथित प्रेमी समेत चार लोगों के खिलाफ अपहरण कर शारीरिक संबंध बनाने की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसकी मां ने अपने कथित प्रेमी के साथ मिलकर पहले पिता को जेल भिजवा दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़िता का आरोप है कि मां ने उसे ओडिशा के एक व्यक्ति के पास बेच दिया. उस व्यक्ति ने भी दुष्कर्म किया. किसी तरह वह भागते हुए जमशेदपुर वापस पहुंची और अपनी शिकायत दर्ज कराई.