फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के जुगसलाई थाना अंतर्गत पोस्ट आफिस रोड के पास बीते 17 अगस्त देर रात अपराधियों ने कांग्रेस नेता अभिजीत सिंह पर फायरिंग की थी। इस मामले में पुलिस ने पूर्व में नामजद आरोपी मोहित पांडेय, रॅाकी और राहुल को गिरफ्तार किया था। इधर शुक्रवार देर शाम जुगसलाई पुलिस ने मामले में फरार चल रहे सन्नी सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया है। सन्नी की गिरफ्तारी बिष्टुपुर से की गई है।
ये है मामला
बता दें कि शुक्रवार देर रात अपराधियों ने अभिजीत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत फैल गया था। अभिजीत के बयान पर पुलिस ने मनीष सिंह, मोहित पांडे, रॉकी, सन्नी सिंह और राहुल पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज की थी।