फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र के संजय पथ स्थित सर्वोदय पथ इलाके में साधु के भेष में आए तीन ठगों द्वारा एक महिला से सोने की चेन ठगने का मामला सामने आया है. पीड़िता कंचन देवी के अनुसार, तीनों आरोपी उनके घर पहुंचे और भिक्षा की मांग करने लगे.
बातचीत के दौरान आरोपियों ने खुद को साधु बताते हुए धार्मिक बातें शुरू कीं और जमीन से प्रतिमा बनाने का दावा किया. उनकी बातों में आकर महिला उन पर भरोसा कर बैठी. इसके बाद आरोपियों ने एक प्रतिमा महिला को देते हुए कहा कि इसे सोने की चेन के साथ पहनना शुभ रहेगा.
इसी बहाने उन्होंने महिला से उसकी सोने की चेन मांगी. चेन को कागज की एक पोटली में रखकर महिला को सौंप दिया गया और कहा गया कि बच्चे को स्कूल से लाने के बाद इसे पहन लें. जब महिला स्कूल से लौटने के बाद पोटली खोलने लगी तो वह हैरान रह गई. पोटली में सोने की चेन की जगह केवल तीन रुद्राक्ष और एक प्रतिमा निकली.
तब तक तीनों आरोपी मौके से फरार हो चुके थे. ठगी का एहसास होने पर पीड़िता ने आसपास के लोगों को घटना की जानकारी दी और ओलिडीह थाना को सूचित किया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं.

यह घटना एक बार फिर दर्शाती है कि धार्मिक आस्था और विश्वास को निशाना बनाकर ठगी करने वाले गिरोह सक्रिय हैं. साधु या भिक्षुक के भेष में लोगों को झांसे में लेकर की जा रही ऐसी घटनाएं आम लोगों के लिए चेतावनी हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने कीमती सामान सौंपने से बचें.


