फतेह लाइव, रिपोर्टर.
परसुडीह थाना क्षेत्र के कोचाकली हलुदबनी इलाके में पुलिस ने एक युवक को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, सुबह करीब 8:45 बजे परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद को गुप्त सूचना मिली थी कि दीपक साहू उर्फ भगना नामक युवक अपने किराये के मकान में अवैध हथियार छिपाकर रखे हुए है.
सूचना मिलते ही एक विशेष टीम गठित कर दीपक साहू के घर पर छापेमारी की गई. छानबीन के दौरान घर के आलमारी में छुपाकर रखा गया 7.65 एमएम का पिस्टल बरामद किया गया. पूछताछ में दीपक ने खुलासा किया कि उसने यह हथियार लगभग एक माह पूर्व हरहरगुटू के मुखिया चोटराई मुर्मू की हत्या के इरादे से खरीदा था.
दीपक ने बताया कि उसने यह पिस्टल अपने दोस्त बागबेड़ा डीबी रोड स्थित दुर्गा बाड़ी मैदान निवासी अजय कुमार (19 वर्ष) से 30,000 रुपये में खरीदा था. दीपक की निशानदेही पर अजय कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया. अजय ने भी पूछताछ में इस बात की पुष्टि की कि उसने ही दीपक को यह पिस्टल बेचा था. पुलिस ने विधिवत जप्ती सूची तैयार करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और अन्य संभावित साजिशकर्ताओं की तलाश की जा रही है.