Jamshedpur.
जमशेदपुर में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. अपराधियों के जेहन में पुलिस का खौफ नहीं रह गया है. आए दिन हत्या, छिनतई और गोली चालन की घटनाओं ने पुलिस की कार्यशैली को कटघरे में खड़ा कर दिया है. एक मामले का खुलासा हुआ नहीं, कि दूसरी घटना को अंजाम देकर अपराधी पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. ताजा घटना रविवार देर रात की है. जहां जुगसलाई थाना अंतर्गत इस्लामनगर में अपराधियों ने गरीब नवाज कॉलोनी निवासी जाहिद हुसैन उर्फ विक्की को गोली मार दी. गनीमत रही कि गोली विक्की की जांघ में लगी. घटना के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. परिजनों ने आनन-फानन में घायल विक्की को टाटा मुख्य अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. उधर मामले की सूचना मिलते ही सिटी एसपी, एएसपी, जुगसलाई एवं बिष्टुपुर थाने की पुलिस दल बल के साथ टीएमएच पहुंचे और घायल विक्की से पूछताछ की.


फिलहाल पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस को हमलावरों के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले हैं. सिटी एसपी ने दावा किया कि जल्द ही अपराधी सलाखों के पीछे होंगे. भुक्तभोगी जाहिद ने बताया कि माजिद, राज, अरबाज और सद्दाम ने उसे गोली मारी है. दो तीन दिन पहले उनसे झगड़ा हुआ था. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.