फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर से सटे सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली ओपी अंतर्गत डांगरडीह निवासी मुबारक अंसारी पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी. हालांकि इस घटना में मुबारक बाल-बाल बच गए. घटना के बाद कपाली पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई. पुलिस ने जांच के दौरान घटना स्थल से दो खोखा और एक मैगजीन बरामद किया है. इस घटना के बाद से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है. हालांकि जिस तरह से खोखा और मैगजीन बरामद किया गया है उससे मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस ने आस-पास के लोगों से भी घटना के बारे में जानकारी ली पर किसी ने गोली चलने की पुष्टी नहीं की. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मुबारक अंसारी ने बताया कि वह शुक्रवार को नमाज के बाद अपने घर के कुछ दूरी पर एक दोस्त के साथ बैठा था. तभी एक बाइक पर सवार दो युवक पहुंचे और फायरिंग कर दी. गोली पास ही दीवार पर जा लगी. इधर, पुलिस को दीवार पर किसी गोली के निशान नहीं मिले है. बता दे कि मुबारक अंसारी 4 नवंबर 2023 को हुए राकिब हत्याकांड का चशमदीद गवाह है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version