फतेह लाइव, रिपोर्टर
जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत सिदो–कान्हो मैदान के पास गुरुवार सुबह बाइक से आए अपराधियों ने मोनू सिंह के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इस घटना में मोनू सिंह और एक महिला घायल हो गई है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. इधर, घायलों को इलाज के लिए टीएमएच ले जाया गया जहां सभी का इलाज चल रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार मोनू सिंह घर का काम करवा रहा था. इसी बीच दो बाइक पर सवार चार लोग पहुंचे और अचानक फायरिंग कर दी. जिसमे एक गोली मोनू सिंह को लगी जबकि दूसरी गोली एक महिला को लगी. सूत्रों की माने तो यह घटना जमीन विवाद को लेकर घटी है.