फतेह लाइव, रिपोर्टर.










जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना पुलिस ने तड़ीपार अपराधी सलमान को गिरफ्तार कर लिया है. सलमान को एग्रिको स्थित आवास से उस वक्त गिरफ्तार किया गया. जब वह अपने घर पर नहाने की तैयारी कर रहा था. सलमान को गिरफ्तार करने के लिए तीन थाना की पुलिस पहुंची थी. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सलमान किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए शहर में है और आज अपने वह घर पहुंचा है. जैसे ही वह घर में स्नान करने के लिए पहुंचा कि पुलिस ने इसे धर दबोचा. फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
सलमान पर कदमा बी एच एरिया में फायरिंग करने का भी आरोप है. वहीं जिला पुलिस ने उसे तड़ीपार घोषित कर रखा है. बावजूद इसके वह शहर में रह रहा था. सलमान पर गोली चलने रंगदारी और हत्या के कई मामले दर्ज है. वह कई बार जेल भी जा चुका है.