फतेह लाइव, रिपोर्टर.
संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन ने परसुडीह अंतर्गत हालुदबनी पाड़ाटोला में शहीद खुदीराम बोस बलिदान दिवस की उपलक्ष पर विकलांगों को स्टिक, स्केचर,बैसाखी, और कान की मशीन वितरण किया गया। सभी ने खुदीराम बोस को श्रद्धांजलि अर्पित की। संस्था के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया शहर के लोग तो सभी जानते हैं बूढ़े से लेकर बच्चों तक हमारे फ्रीडम फाइटर शहीद खुदीराम बोस का जीवनी क्या है। बट आज संस्कृति सोशल वेलफेयर फाउंडेशन के माध्यम से कुछ ग्रामीण क्षेत्र में जिनको खुदीराम बोस के बारे में कुछ भी नहीं पता है या कुछ काम पता है।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : तुलसी भवन में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति समूह नृत्य प्रतियोगिता संपन्न
इनको जागृत करने या फिर उनके बारे में रूबरू कराने के लिए ग्रामीण के बस्ती में पहुंचे और साथ ही साथ उनके बलिदान दिवस पर कुछ दिव्यांग को जो काफी दिनों से परेशान है। हमें डेटा देकर गए हैं यह दिन आज संस्कृति फाऊंडेशन ने चुना की आज का दिन इन लोगों को भी इसी ऐसे माध्यम से वितरण किया जाए, ताकि यह यादगार भी रहे और गांव बस्ती में हमारे फ्रीडम फाइटर शहीद खुदीराम बोस का जैमिनी भी रखा जाए।