फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































जिला विधिक सेवा प्राधिकार जमशेदपुर के सचिव राजेंद्र प्रसाद ने ओल्ड एज होम का विजिट किया. सचिव का सामाजिक संस्था फुरिडा के संचालक मोनोजित प्रमाणिक और ओल्ड एज होम में रहने वाले बुजुर्गों ने फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. डीएलएसए सचिव ने ओल्ड एज होम में रहने वाले सभी बुजुर्गों (महिला /पुरुष) से मिलकर हाल चाल जाना. उन्होंने राशन कार्ड, वोटर कार्ड, आयुष्मान कार्ड, पेंशन के बारे में भी जानकाली ली.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : राजभवन जाकर मनाया ओड़िसा के राज्यपाल रघुवर दास का जन्मदिन, लगा बधाईयों का तांता
डालसा सचिव ने सभी के बातों को सुना
विजिट के दौरान सभी बुजुर्गों ने आयुष्मान कार्ड बनवाने की डालसा सचिव से मांग की तथा सभी ने अपनी-अपनी बातों को साझा किया. बुजुर्गों की मांग को बहुत ही जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया सचिव ने दिया. उन्होंने एक-एक कर सभी कमरों, किचन और हॉल को देखा. विजिट के दौरान पीएलवी संजय कुमार तिवारी, संजीत कुमार दास तथा डीएलएसए के कर्मचारी संजय कुमार और रवि मुर्मू भी उपस्थित थे. इनके अलावे ओल्ड होम के केयर टेकर परमेश्वर और सभी कर्मचारी भी उपस्थित थे.