फतेह लाइव, रिपोर्टर.

जमशेदपुर शहर के प्रतिष्ठित रियल एस्टेट समूह दयाल बिल्डर्स ने अपने नए आवासीय प्रोजेक्ट चार साहेबजादे का भूमि पूजन शुक्रवार को किया. यह आयोजन दयाल सिटी एक्सटेंशन, छोटा गोविंदपुर में संपन्न हुआ.
इसमें जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी, सीजीपीसी के प्रधान भगवान सिंह, टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनिट के पूर्व अध्यक्ष गुरमीत सिंह तोते और दयाल परिवार के सदस्यों ने भाग लिया. दयाल बिल्डर के प्रमुख सुरेंद्रपाल सिंह ने बताया कि यह प्रोजेक्ट 3 सालों में पूरा करने का लक्ष्य है. बनने से पहले ही 30 फ्लैट बुकिंग हो चुके हैं. यह शहर का शानदार प्रोजेक्ट होगा.


