- रोटेरियन रिंकू कुमार ने रोट्रेक्ट क्लब के क्रियाकलापों को सराहा और बेहतर करने के लिए सुझाव दिए
फतेह लाइव, रिपोर्टर
आज रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज में जिला रोट्रेक्ट क्लब की विजिट आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला रोट्रेक्ट प्रतिनिधि रोटेरियन रिंकू कुमार, मोसिखा सिंह और कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की श्रीप्रिया धर्मराजन के स्वागत भाषण से हुई. रोटेरियन रिंकू कुमार ने रोट्रेक्ट क्लब के विभिन्न क्रियाकलापों और कार्यक्रमों का अवलोकन किया, साथ ही आय और व्यय के लेखा-जोखा की समीक्षा की. उन्होंने क्लब द्वारा चलाए जा रहे सभी कार्यक्रमों की सराहना की और उन्हें और बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव दिए.
इसे भी पढ़ें : Sakchi Gurudwara : इतने दूध के धुले हैं निशान सिंह तो अब तक हिसाब क्यों नहीं दे दिया : दीपक गिल
रोट्रेक्ट क्लब के सामाजिक कार्यों की सराहना
रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डीबीएमएस कॉलेज हर साल कई सामाजिक कार्यों का आयोजन करता है, जैसे गरीब छात्रों के बीच पुस्तकों का वितरण, मुफ्त चिकित्सा जांच, रक्तदान, अन्न वितरण और गर्मी के मौसम में राहगीरों को शीतल पेय पदार्थ का वितरण. इसके अलावा, क्लब गरीब गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार भी वितरित करता है. इन सभी कार्यों से मुख्य अतिथि रोटेरियन रिंकू कुमार काफी प्रभावित हुए. इस कार्यक्रम में कॉलेज के सह-सचिव सुधा दिलीप, जिला रोट्रेक्ट क्लब के प्रशांत कुमार, शेखर सिंह, रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजली गणेशन, अध्यक्ष आफरीन, सचिव दीक्षा कुमारी सहित सभी सदस्य उपस्थित थे.