फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर के डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों ने शनिवार को टेगोर सोसाइटी द्वारा साकची स्थित रविन्द्र भवन में आयोजित वार्षिक पुस्तक मेले का भ्रमण किया. इस शैक्षणिक यात्रा में कॉलेज की अध्यापक सदस्य पामेला घोष दत्ता, अमृता चौधरी, गायत्री कुमारी, अर्चना कुमारी, डॉ. मीनाक्षी तथा पुस्तकालयाध्यक्ष काजल महतो और एंजेल मुंडा के साथ कुल 50 विद्यार्थियों का दल शामिल था. इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षणिक संसाधनों से अवगत कराना और पाठन-संस्कृति के प्रति रुचि विकसित करना था.

भ्रमण के दौरान संकाय सदस्यों और पुस्तकालयाध्यक्ष ने कॉलेज पुस्तकालय के लिए विभिन्न विषयों की पुस्तकें चयनित कीं, ताकि सीखने की प्रक्रिया और व्यावसायिक विकास को सुदृढ़ किया जा सके. छात्रों ने विभिन्न स्टॉलों का अवलोकन किया, पुस्तक विक्रेताओं से बातचीत की और समकालीन साहित्य तथा शैक्षणिक सामग्री के बारे में अपनी समझ को समृद्ध किया. इस अनुभव ने छात्रों को अपने शिक्षण अभ्यास में पढ़ने की आदत को शामिल करने के लिए प्रेरित किया तथा भावी शिक्षकों में साक्षरता और आजीवन सीखने को बढ़ावा देने के कॉलेज के संकल्प को रेखांकित किया.
डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के प्रबंधन के सदस्य सदैव छात्रों और स्टाफ को ऐसे शैक्षणिक उन्नयन के लिए प्रोत्साहित करते रहे हैं.



