फतेह लाइव, रिपोर्टर.
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की ओर से प्रायोजित एंटी रैगिंग सप्ताह (12 अगस्त से 18 अगस्त) का समापन डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन में 18 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम द्वारा सम्पन्न हुआ. एंटी रैगिंग कमीटी द्वारा छात्रों से एक सर्वे कराया गया था, जिसका लिंक विश्वविद्यालय आयोग ने दिया था. कॉलेज में वृत्त चित्र एवं सेल्फी कार्नर के द्वारा रैगिंग नहीं करने के लिए छात्रों का मार्गदर्शन किया गया. अंत: में कॉलेज में 18 अगस्त को विभिन्न प्रतियोगिता जैसे पोस्टर मेकिंग, लोगो डिजाईन , निबंध लेखन एवं स्लोगन लेखन आदि का आयोजन कर छात्रों को एंटी रैगिंग के खिलाफ जागरूक किया.
प्रतियोगिता में छात्रों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. समापन समारोह की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या डॉ.जूही समर्पिता ने की. उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि रैगिंग के खिलाफ हम सभी को एकजुट होने की जरुरत है. रैगिंग रोकने के लिए बने कानून के प्रावधानों को विस्तार पूर्वक जानकारी छात्रो को दी. प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी छात्रों की सरहना की एवं विजेता छात्रों को अपने हाथों से प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर पुरस्कृत किया.
विभिन्न प्रतियोगिताओं के नाम और उसके विजेता
(1) पोस्टर मेकिंग – प्रथम – सौमिनी दास, द्वितीय – इंशा सिद्दीकि एवं
तृतीय- सुनीता गगराई
(2) लोगो डिजाईन –प्रथम- सिद्धि जलान द्वितीय –एलिजा सामद एवं
तृतीय – रीमा रॉय
(3) निबंध लेखन – प्रथम – त्रिशा सरकार , द्वितीय – रूपा कुमारी एवं
तृतीय – अर्पिता चक्रवर्ती
(4) स्लोगन लेखन – प्रथम – ज्योति कुमारी , द्वितीय – शिवानी सिंह एवं तृतीय – चांदमुनी मुंडा
ये भी थे शामिल
कार्यक्रम का आयोजन एवं धन्यवाद ज्ञापन एंटी रैगिंग सेल की समन्वयक डॉ.सूरीना भुलार सिंह ने किया. समापन समारोह में कॉलेज की सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, सह-सचिव सुधा दिलीप, उप-प्राचार्या डॉ. मोनिका उप्पल, शिक्षिकाएं एवं सहायक कर्मी एवं सभी छात्र छात्राएं उपस्थित थे.