फतेह लाइव, रिपोर्टर.






































होली पर्व के जश्न में लौहनगरी के लोग सोमवार को डूबे रहें. इसी बीच लोगों की सुरक्षा में लगे जिले के डीसी और एसएसपी ने समय निकालकर होली का आनंद सभी के साथ लिया. होली के मौके पर जिले के आला अधिकारियों ने भी जमकर होली कि खुशियाँ मनाई. जिले के वरीय आरक्षी अधीक्षक किशोर कौशल के आवास पर तमाम आला अधिकारी परिवार समेत इकठ्ठा हुए. जहाँ सभी ने जमकर होली खेली. इस दौरान सभी होली कि खुशियों मे सराबोर नजर आये, होली के गीतों पर सभी झूमते नजर आये, सभी अधिकारीयों ने तमाम जिले वासियों कों होली कि बधाई दी. डीसी अनन्य मित्तल भी इसका हिस्सा बने. सभी ने होली की रेलगाड़ी में सवारी की.