फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जिला दण्डाधिकारी-सह-उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल द्वारा शारदीय नवरात्र की सप्तमी के अवसर पर जमशेदपुर शहरी क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण कर सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था के संधारण का जायजा लिया गया। इस दौरान जिले के वरीय पदाधिकारियों ने साक्ची स्थित सी.सी.आर (कम्पोजिट कंट्रोल रूम) से भी शहर में विधि व्यवस्था संधारण का अवलोकन किया।
सभी प्रमुख चौक चौराहों में लगे सीसीटीवी से श्रद्धालुओं की भीड़ की निगरानी को लेकर पदाधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिये । ट्रैफिक व्यवस्था की समीक्षा की गई।
जिले के वरीय पदाधिकारियों द्वारा पंडाल निरीक्षण के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सुगम यातायात व्यवस्था बनाये रखने को लेकर मौके पर मौजूद पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। इस दौरान उन्होने साक्ची, बिष्टुपुर, रानीकुदर, कदमा में रंकिणी मंदिर, गणेश पूजा मैदान, सोनारी में कागलनगर व तरूण संघ पूजा पंडालों का जायजा लिया।
जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त ने प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि शहर के पूजा पंडालों में बड़ी संख्या में दर्शन पूजन के लिए श्रद्धालु पहुंच रहे हैं, ऐसे में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था, यातायात व्यवस्था को दुरस्त रखें, श्रद्धालुओं की सुविधा का ध्यान रखा जाए, पार्किंग स्थलों में ही श्रद्धालु वाहन लगाएं जिससे आवागमन सुगम बना रहे।
उन्होंने जिलावासियों से सौहार्द्रपूर्ण एवं शांतिपूर्ण वातावरण में त्यौहार मनाने की अपील करते हुए विधि व्यवस्था संधारण में सहयोग की अपील किया।
वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि दुर्गा पूजा के मद्देनजर जिले में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा को लेकर बड़े पूजा पंडालों में पूजा समितियों द्वारा महिला-पुरूष के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार तथा निकास द्वार निर्धारित किया गया है। महिला पुलिस बल, पेट्रोलिंग टीम, व वॉलंटियर सक्रियता से कार्य कर रहे हैं। श्रद्धालुओं से भी अपेक्षा है कि विधि व्यवस्था संधारण में जिला प्रशासन का सहयोग करेंगे।