फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्वतंत्र, निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न कराने के मद्देनजर जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बहरागोड़ा प्रखंड के जामशोला में पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थापित बारिसोल का उप विकास आयुक्त मनीष कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के क्रम में चेकनाका में पंजी संधारण की जांच की गई. साथ ही एसडीओ एवं प्रखंड के अधिकारियों को भी चेकनाकाओं के औचक निरीक्षण का निर्देश दिया. दो पहिया, चार पहिया, मालवाहक व वीआइपी वाहनों की भी सघनता से जांच करने का निर्देश दिया गया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साकची में बाइक सवार बदमाशों ने महिला से की पर्स की छिनतई, एटीएम से रुपये निकालकर आ रही थी महिला
छोटे-बड़े वाहनों की हो रही है गहन जांच
लोकसभा आम चुनाव 2024 की तिथियां घोषित होने के साथ ही जिले में अंतर्राज्यीय एवं अंतर जिला चेकनाका सक्रिय है. जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों से अवैध शराब, पैसा, ड्रग्स या किसी प्रकार के उपहार का अवैध परिवहन नहीं होने पाये जिससे चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित किया जा सके. इसके मद्देनजर चेकनाका सक्रिय हैं तथा मजिस्ट्रेट एवं पुलिस बल द्वारा छोटे-बड़े वाहनों की गहन जांच की जा रही है. निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी व अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.