• अबुआ आवास, मनरेगा और बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति की समीक्षा, जियो टैगिंग और निर्माण कार्य में गति लाने पर बल
  • पंचायत प्रतिनिधियों से सक्रिय भागीदारी की अपील, योजनाओं में पारदर्शिता जरूरी

फतेह लाइव, रिपोर्टर

पटमदा प्रखंड के खेडुआ ग्राम पंचायत में उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने अबुआ आवास योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और मनरेगा के अंतर्गत संचालित कूप निर्माण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान योजनाओं की वास्तविक प्रगति की समीक्षा करते हुए उन्होंने अपूर्ण योजनाओं को तय समयसीमा में पूर्ण करने का निर्देश दिया. उप विकास आयुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन लाभुकों ने पहली किस्त की राशि लेकर भी प्लिंथ तक निर्माण नहीं किया है, उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : बहरागोड़ा गैस रिसाव मामला: स्थिति नियंत्रण में, जनजीवन सामान्य की ओर

योजनाओं की धीमी प्रगति पर सख्त हुए उप विकास आयुक्त

निरीक्षण के उपरांत प्रखंड मुख्यालय में आयोजित बैठक में उप विकास आयुक्त ने अबुआ आवास योजना और मनरेगा के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की. उन्होंने निर्देश दिया कि 60 दिन से अधिक समय से लंबित जियो टैगिंग वाले आवास कार्यों को शीघ्र पूर्ण किया जाए. उन्होंने पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवकों को 50-50 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपते हुए 7 दिन के भीतर प्लिंथ निर्माण पूरा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने चेतावनी दी कि तय समय में कार्य नहीं होने पर जिम्मेदार कर्मियों पर कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal : 3 जुलाई 2025 राशिफल – जानिए आज आपकी राशि के सितारे क्या कहते हैं?

लाभुकों के आवास निर्माण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार की योजनाएं जनहित के लिए चलाई जाती हैं, इसलिए उनका पारदर्शी और समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करना सभी की जिम्मेदारी है. उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों—मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य—से सक्रिय भागीदारी का आग्रह किया ताकि योजनाएं समय पर पूरी हों. इस दौरान प्रखंड प्रमुख, बीडीओ, पीओ मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, और अन्य संबंधित पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version