फतेह लाइव, रिपोर्टर.
जमशेदपुर में फिर मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. जहां कलयुगी मां एक नवजात शिशु को परसुडीह थाना अंतर्गत ग्वालापट्टी के पास झोपड़ीनुमा घर में फेंक कर चली गई, फिलहाल पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. हालांकि यह जांच का विषय है कि यह कलयुगी बाप ने किया या मां ने?
जानकारी के अनुसार परसुडीह थाना क्षेत्र स्थित ग्वाला पट्टी के पास कुछ बच्चे खेल रहे थे. जहां जर्जर झोपड़ीनुमा घर में खेलने के दौरान बच्चों ने पाया कि एक नवजात शिशु का शव पड़ा हुआ है. बच्चों के हल्ला करने पर स्थानीय लोगों को इस संबंध में जानकारी हुई. जहां स्थानीय लोगों ने देर ना करते हुए परसुडीह पुलिस को इस संबंध में जानकारी दी. हालाकि इस कुकृत्य घटना से लोगों में आक्रोश देखा गया.
दूसरी तरफ जानकारी मिलते ही परसुडीह पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी. दिन भर लोग ग्वालापट्टी में गुजरे इस वाक्य की चर्चा कर रहे हैं और कलयुगी मां को ताने दे रहे हैं, कोई आरोपी को? वीडियो में भी कुछ बातें आ रही हैं. खैर, इसका खुलासा परसुडीह पुलिस को करना है?



