फतेह लाइव, रिपोर्टर


पूर्वी सिंहभूम जिले के पोटका थाना अंतर्गत रोहिनिबेरा जंगल में एक युवक का सड़ा गला शव फंदे से लटका पाया गया. स्थानीय ग्रामिणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी. इधर, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम हाउस के शव गृह में रखवा दिया. इधर, बुधवार को मृतक की पहचान पोटका राजदोहा निवासी 18 वर्षीय सोमनाथ कर्मकार के रुप में की गई.
मृतक के परिजनों ने शव की पहचान की. इधर, परिजनों ने सोमनाथ के हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने बताया कि सोमनाथ बिरसानगर के हुरलुंग में अपने मामा के घर रहकर गोलमुरी एबीएम कॉलेज में पढ़ाई करता था. वह बीते एक माह से लापता था. परिजनों ने अपने स्तर पर काफी खोजबीन शुरु की पर उसकी कोई जानकारी नहीं मिली. हालांकि इसकी लापता होने की जानकारी पुलिस को नहीं दी गई.
आज पुलिस ने सूचना दी कि एक शव पाया गया है. वह सोमनाथ का था. परिजनों के अनुसार सोमनाथ किसी कॉलेज में किसी लड़की के साथ संपर्क में था जिसको लेकर पूर्व में विवाद भी हुआ था. संभवत: इसी कारण से उसकी हत्या कर शव को लटकाया गया है. इधर, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.