फतेह लाइव, रिपोर्टर.


जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत सी टाइप में एक केबल कंपनी के बंद क्वाटर में 82 वर्षीय वृद्ध का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि वृद्ध पूर्व सैनिक थे और वे कही सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे।
पुलिस के अनुसार किसी ने मारकर उन्हे उनके घर में ही पलंग के नीचे सुला दिया था। उनके शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं और बाहर से ताला बंद कर दिया था। शव को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि घटना 2 से 3 दिन पहले की है।
पड़ोसियों ने बताया कि 2 से 3 दिनों से बंद से तो इसकी सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंची। मृतक के घर वाले पटना में रहते हैं। परिजनों को इस बात की खबर दे दी गई है।