फतेह लाइव, रिपोर्टर.
सरायकेला-खरसावां जिले के आदित्यपुर थाना अंतर्गत टोल ब्रिज से सोमवार को खरकई नदी में कूदे युवक का शव पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंगलवार तो पुलिस ने घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर शव को बरामद किया। मृतक की पहचान कदमा राम नगर रोड नंबर तीन निवासी 38 वर्षीय राजू कुमार साहू के रुप में की गई है। इस संबंध में मृतक के परिजनों के बयान पर आदित्यपुर थाना में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कराया गया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि राजू नशे का आदि था और कुछ काम नहीं करता था। सोमवार को घर में हुए विवाद के बाद वह घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद सूचना मिली कि राजू की बाइक टोल ब्रिज पर लावारिस हालत में खड़ी है।
बाइक नंबर से पुलिस ने की पहचान
बता दे कि सोमवार सुबह टोल ब्रिज पर एक बाइक और चप्पल देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने बाइक के नंबर की मदद से युवक की पहचान की और उसके परिजनों से संपर्क किया। हालांकि रात हो जाने की वजह से राजू को तलाश नहीं कर पाया गया। मंगलवार सुबह पुलिस ने राजू के शव को बरामद किया।