फतेह लाइव, रिपोर्टर.

परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा स्थित गांधीनगर में भांजे की शादी में शामिल होने आये मामा की करंट की चपेट में आने से मौत हो गयी. इससे शादी की खुशियां मातम में बदल गयी. घटना रविवार शाम की है, जहां सोमवार को संजय प्रसाद के बेटे का तिलक था. इसकी घर पर तैयारियां चल रही थी.

तभी रविवार शाम करीब 7 बजे घर पर बिजली का काम चल रहा था, उसकी चपेट में प्रेम कुमार (35) आ गया. आनन फानन में परिजनों ने उन्हें टाटा मोटर्स अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि मृतक को करंट लगने के बाद वह पत्थर पर गिर गया, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोंटे आयी थी. मृतक के तीन बच्चे है. वह बिहार के रोहतास जिले के रहने वाला किसान थे. सोमवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन उनका अंतिम संस्कार बिहार में करेंगे.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version