फतेह लाइव, रिपोर्टर
बढ़ती गर्मी को देखते हुए समाजसेवी संस्था समर्पण ने स्कूली बच्चों और राहगीरों के लिए पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शहर के विभिन्न स्थानों पर प्याऊ लगवाए हैं. संस्था ने बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर एक स्थित श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल के सामने पहला प्याऊ स्थापित किया और विधिवत रूप से इसका शुभारंभ किया. इस प्याऊ के माध्यम से स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शीतल पानी पी सकेंगे. इसके अलावा प्याऊ रेलवे ट्रैफिक कॉलोनी, गोलपहाड़ी मंदिर, सुन्दरनगर, टाटा स्टेशन रोड, बिरसानागर में भी लगाए गए हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : गुजराती स्कूल के सचिव के बजाय ट्रस्टी को भेजा गया बिजली बिल
पंचायत समिति सदस्य सुनील गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि बढ़ती गर्मी के मद्देनजर यह कार्य खासतौर पर स्कूली बच्चों और अभिभावकों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. संस्था की कुमुद शर्मा ने बताया कि सभी स्थानों पर प्याऊ की देखरेख के लिए संस्था के सदस्य निगरानी रखेंगे और समय-समय पर पानी भरने की व्यवस्था करेंगे. इस मौके पर समर्पण संस्था के अध्यक्ष बिभूति जेना, चन्दन, श्रवण, मनीषा और अन्य सदस्य भी मौजूद थे.