• सुधीर कुमार पप्पू ने टाटा स्टील को भेजा लीगल नोटिस
  • टाटा स्टील पर गंभीर आरोप, सचिव की जगह ट्रस्टी को भेजे गए बिल

फतेह लाइव, रिपोर्टर

अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने टाटा स्टील के एमडी, टाउन एडमिनिस्ट्रेशन हेड, चीफ कॉरपोरेट सर्विस और टाउन इलेक्ट्रिकल चीफ को लीगल नोटिस भेजा है. नोटिस में बताया गया है कि टाटा स्टील द्वारा वर्ष 1936 और 1963 में श्री गुजराती समाज के अनुरोध पर लीज पर दी गई जमीन पर बने नर्वेराम हंसराज गुजराती स्कूल, डी एन कमानी गुजराती स्कूल और नर्वेराम हंसराज इंग्लिश स्कूल का संचालन श्री गुजराती समाज द्वारा किया जाता है. इन स्कूलों के लिए टिस्को लिमिटेड से विद्युत कनेक्शन लिया गया था, जिसका बिल नियमित रूप से सचिव के नाम से भुगतान किया जाता था. हालांकि, अब बिल ट्रस्टी के नाम पर भेजा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : पेटरवार में 8 सौ केजी जावा महुआ एवं 450 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त, टीम ने सामग्रियों को किया नष्ट

टाटा स्टील पर सचिव की जगह ट्रस्टी को बिल भेजने का आरोप

सुधीर कुमार पप्पू ने कहा कि कथित ट्रस्टी ने जाली दस्तावेज पेश किए थे और इस मामले में सिविल अपील संख्या 15/2025 कोर्ट ऑफ एंड सेशन जज, जमशेदपुर में लंबित है. ऐसे में जब मामला न्यायालय में विचाराधीन है, तो कैसे बिना किसी पूर्व सूचना या सहमति के ट्रस्टी के नाम पर बिल भेजा गया है. उन्होंने कहा कि यह न केवल मनमानी है, बल्कि यह साजिश, धोखाधड़ी और आपराधिक कृत्य भी है.

इसे भी पढ़ें : Bokaro : पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में पेटरवार में जोरदार प्रदर्शन, आतंकवाद और पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा

लीगल नोटिस में लगाए गए गंभीर आरोप, न्यायालय में मामला लंबित

गुजराती समाज और जैन गुजराती समाज के बीच पिछले कई सालों से विद्यालय के प्रबंधन को लेकर विवाद चल रहा है. टाटा स्टील को नोटिस प्राप्त होने के बावजूद, उन्होंने समय सीमा के भीतर कोई जवाब नहीं दिया. अब शिकायतकर्ता इस मामले को न्यायालय में उठाने का निर्णय लिया है.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version