फतेह लाइव, रिपोर्टर.


मजदूर दिवस के अवसर पर दीनबंधु ट्रस्ट द्वारा सोनारी हवाई अड्डा के समीप टेम्पो स्टैंड मंदिर के पास शरबत वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ट्रस्ट के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती ने बताया कि सैकड़ों मजदूरों, फुटपाथ दुकानदारों, रिक्शा चालक, टेम्पु चालक एव राहगीरों को शरबत पिलाया गया. श्री चक्रवर्ती ने सभी को लू से बचने के उपाय भी बताए और मजदूर दिवस की शुभकामनाए दी. मजदूर दिवस की शुरुआत के बारे में बताया तथा उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया.
इसे भी पढ़ें : Potka : कॉमर्स संकाय की जिला टॉपर संजना साहू को मुखिया ने किया सम्मानित
मतदान के प्रति लोगों को किया जागरूक
सभी को मतदान के प्रति भी जागरूक किया और मतदान के महत्व को बताया. साथ ही दूसरे लोगों को भी 25 मई को मतदान के दिन मतदान करने के लिए प्रेरित करने की सलाह दी. कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के अध्यक्ष उत्तम चक्रवर्ती, सुनीता पोयरा, एक्यूप्रेशर थेरेपिस्ट शशिकांत, साहिल तांडी, सचिन महानंद, साहिल छत्री, दीपक बागड़े का अहम योगदान रहा.