फतेह लाइव, रिपोर्टर.
दिल्ली साइबर पुलिस ने बिरसानगर के गुरुड़बासा में छापेमारी कर साइबर ठगी के आरोपी सागर और तुषार कर्मकार को गिरफ्तार किया था. इधर, शनिवार को पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद ट्रांजिट रिमांड पर अपने साथ वापस दिल्ली ले गई. दोनों आरोपियों पर दिल्ली एम्स के पास रहने वाली महिला से 40 लाख रुपये की ठगी का आरोप है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : हेमंत के जेल से बाहर आने पर टेल्को खड़ंगाझार चौक में पूर्व नगर अध्यक्ष ने बांटे लड्डू
तुषार के खाते में ठगी के 15 लाख रुपये ट्रांसफर हुए हैं, बाकी के 25 लाख रुपये दिल्ली के किसी एक खाता में ट्रांसफर होने की बात पुलिस को बताई गई है. वहीं जिस फर्जी सिम से ठगी की घटना को अंजाम दिया गया. वह सिम सागर के नाम से है.