फतेह लाइव, रिपोर्टर.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर दिल्ली की जनता को बधाई देते हुए कहा कि दिल्ली की जनता ने बदलाव का जो फैसला लिया है, वह ऐतिहासिक है
यह न केवल दिल्ली बल्कि पूरे देश के लिए एक महत्वपूर्ण संदेश है कि जनता विकास और सुशासन चाहती है, न कि भ्रष्टाचार और अहंकार की राजनीति.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की देवतुल्य जनता ने झूठ, फरेब, भ्रष्टाचार, नाटक और अहंकार की राजनीति को नकारते हुए विकास और विश्वास की राजनीति पर मुहर लगा दी है. कहा कि इस ऐतिहासिक जनादेश के साथ, भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत दर्ज की है और दिल्ली को आप-दा मुक्त कर दिया है.
उन्होंने इस भव्य विजय के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा समेत पार्टी के सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को बधाई और साधुवाद दिया.