फतेह लाइव, रिपोर्टर.











जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत परसुडीह हालुदबनी में T20 World Cup जीतने के बाद एक और गेंद आ गया है, जो डेंगू और मलारिया से हमको जीत दिलाएगा. जी है संस्कृति सोशल फेलवेयर फाऊंडेशन ने बरसात के मौसम को देखते हुए और डेंगू और मलारिया जैसे बीमारी की दस्तक देने से पहले और मरीजों की संख्या बढ़ने से पहले ही ये कदम उठा लिया है.
यह भी पढ़े : Jamshedpur : जज के खिलाफ कामवाली ने संगीन आरोप लगाकर दर्ज कराई प्राथमिकी, पुलिस ने शुरू की जांच
वैसे प्रशासन की ओर से कई कदम उठाए जाते हैं. यह सराहनीय पहल की है, मच्छर मारने के लिए ऑयल बॉल तैयार की गई है. यह बॉल गड्ढों और नालियों में जमे हुए पानी में डाली जाएगी, जिससे ऑक्सीजन का एक लेयर तैयार होता है और उससे एक बैरियर तैयार हो जाती जिससे मच्छरों का लार्वा नष्ट हो जाएगा. संस्कृति फेडरेशन के अध्यक्ष मुनमुन चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने लकड़ी के बुरादे और वेस्ट ऑयल से इस बॉल को तैयार किया है.