• रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा के सदस्य कर रहे हैं रक्तदान शिविर की तैयारियां

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर प्रखंड के एमजीएम थाना अंतर्गत पारसी सिंग चांदो गुरु गोमके पं० रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा, देवघर की ओर से आगामी 12 मई 2025 को संताली लिपि के जनक ओल गुरु पं० रघुनाथ मुर्मू की 120वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाई जाएगी. इस अवसर पर देवघर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में तीसरी बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जो सुबह 9 बजे से लेकर अपराह्न 4 बजे तक चलेगा. रक्तदान शिविर का आयोजन जमशेदपुर ब्लड सेंटर और सामाजिक संस्था नई जिंदगी परिवार के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : मानगो आजादनगर में एनसीपी पार्टी ने मजदूर दिवस कार्यक्रम किया आयोजित

रक्तदान के लिए विशेष परिधान में शामिल होंगे आदिवासी समुदाय के सदस्य

रघुनाथ मुर्मू महाल माडवा के सदस्य इस शिविर की व्यापक रूप से तैयारी में जुटे हुए हैं. इस वर्ष भी रक्तदान करने वाले सभी आदिवासी समुदाय के लोग अपनी पारंपरिक आदिवासी परिधान फुटा काचा और फुटा साड़ी में शामिल होंगे. रक्तदान के बाद सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र और विशेष उपहार देकर सम्मानित किया जाएगा. शिविर की सफलता के लिए महाल माडवा के सदस्य बिमल मुर्मू, संग्राम सोरेन, छोटू सोरेन, सुनाराम मुर्मू समेत कई अन्य सदस्य प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version