फतेह लाइव, रिपोर्टर.


समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा जिले में एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालयों के निर्माण में प्रगति की समीक्षा की गई। जिला कल्याण पदाधिकारी श्री राजेन्द्र गुप्ता तथा कार्यदायी एजेंसी के प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे। बहरागोड़ा, पोटका, डुमरिया, धालभूमगढ़ एवं गुड़ाबांदा में विद्यालय का निर्माण किया जा रहा है । उक्त आवासीय विद्यालयों में आधारभूत संरचना निर्माण की अधतन स्थिति, सड़क कनेक्टिविटी, नेटवर्क कनेक्टिविटी, पेयजल, बिजली आदि मूलभूत सुविधाओं के उपलब्धता की समीक्षा की गई।
यह भी पढ़े : Jamshedpur : बस्तियों में कैंप लगाकर निशुल्क फॉर्म वितरण सह परामर्श दे रहे हैं जिला परिषद डॉ परितोष
जिला कल्याण पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई बहरागोड़ा स्थित आवासीय विद्यालय में नामांकन की प्रक्रिया प्रक्रियाधीन है। उक्त विद्यालय में बहरागोड़ा एवं पोटका स्थित विद्यालय के पोषक क्षेत्र के कुल 240 बालिकाओं का नामांकन लिया जाएगा, जिसमें बहरागोड़ा एकलव्य मॉडल आवासीय के कक्षा 6,7 एवं 8 के 180 बालिकाओं तथा पोटका एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय के कक्षा 6 एवं 7 के कुल 60 बालिकाओं का नामांकन होना है। जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त द्वारा बालिकाओं के आवासन एवं पठन-पाठन की सुविधा को देखते सभी आवश्यक तैयारियों को कक्षायें शुरू होने से पूर्व मूर्त रूप देने का निर्देश दिया गया।