- दस्तावेजों के बेहतर रखरखाव और पारदर्शिता के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश
फतेह लाइव, रिपोर्टर






































सरकारी कार्यालयों में दस्तावेजों के बेहतर रखरखाव और पंची व संचिकाओं के उचित संधारण को सुनिश्चित करने के लिए उपायुक्त अनन्य मित्तल ने साप्ताहिक निरीक्षण के दौरान दिशा-निर्देश दिए. इस निरीक्षण के दौरान आयोजित अनुश्रवण बैठक में स्थापना प्रभारी चंद्रजीत सिंह और विभिन्न कार्यालयों के प्रधान लिपिक व लिपिक उपस्थित रहे. उपायुक्त ने आगत-निर्गत पंजी, रोकड़ पंजी, संचिका, सीएनसी रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर, इंडेक्स रजिस्टर आदि के बेहतर रखरखाव के महत्व पर जोर दिया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जुगसलाई में सैल्यूट तिरंगा ने आयोजित किया सेवा शिविर और सम्मान समारोह
सरकारी कार्यों में पारदर्शिता और समयबद्ध निष्पादन पर दिया गया ध्यान
उपायुक्त ने निर्देशित किया कि कार्यालयों के दैनिक कार्यों का समय पर निष्पादन किया जाए और विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने या समस्याओं का समाधान करने के लिए आने वाले नागरिकों को सही जानकारी दी जाए. उन्होंने यह भी कहा कि सभी कर्मचारी नियमों के अनुसार कार्य करें, कर्तव्यनिष्ठ और व्यवहार कुशल रहें ताकि सरकार और प्रशासन की छवि सशक्त बनी रहे.