फतेह लाइव, रिपोर्टर
जिला उपायुक्त अनन्य मित्तल ने समाहरणालय स्थित कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन किया, जहां जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए नागरिकों ने अपनी समस्याएं रखीं. नागरिकों ने कम्यूनिटी सेंटर, नाली जाम, राशन कार्ड, भू माफिया द्वारा अवैध कब्जा, पारिवारिक विवाद, भूमि विवाद, सड़क निर्माण जैसे मुद्दों को उठाया. उपायुक्त ने इन समस्याओं को गंभीरता से लिया और संबंधित विभागों के अधिकारियों को त्वरित जांच और समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : डिमना लेक में डूबे चांडिल पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र नितिन का भी शव गोताखोरों ने निकाला
उपायुक्त ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि वे आवेदकों को उनके आवेदन की अद्यतन स्थिति से अवगत कराएं, ताकि पारदर्शिता बनी रहे. सह उपायुक्त ने कहा कि जनता दरबार का मुख्य उद्देश्य नागरिकों की शिकायतों का शीघ्र समाधान करना है और जिला प्रशासन आम जनता की सेवा और समस्याओं के समाधान के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है. इस पहल से नागरिकों को प्रशासन से सीधे जुड़ने का अवसर मिला और उनके मुद्दों का त्वरित समाधान हुआ.