- फरियादियों की समस्याओं का समाधान, यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल ने जनता दरबार का आयोजन किया, जिसमें आमजनों ने अपनी समस्याएं और मुद्दे उनके समक्ष रखे. इस दौरान 70 से अधिक फरियादियों ने व्यक्तिगत, सामाजिक और प्रशासनिक समस्याओं को उठाया, जिनमें भूमि विवाद, सरकारी आदेशों का उल्लंघन, पीवीटीजी को भूमि आवंटन, रेलवे क्रॉसिंग में अंडरपास निर्माण, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड, अनुकंपा नियुक्ति, दुकान आवंटन, स्पोर्ट्स आर्म्स लाइसेंस आदि शामिल थे. उपायुक्त ने सभी फरियादियों को यथोचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और संबंधित विभागों को समयबद्ध समाधान करने के लिए निर्देशित किया.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : एसडीओ ने सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित 4 डॉक्टरों को शो-कॉज के निर्देश
समयबद्ध समाधान के लिए विभागीय अधिकारियों को दिए निर्देश
जनता दरबार में कई मामलों का समाधान तत्काल किया गया, और अन्य मामलों को संबंधित विभागों में भेजकर त्वरित कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए. उपायुक्त ने यह भी कहा कि सभी विभागीय अधिकारी प्रखंड कार्यालयों के साथ समन्वय स्थापित कर मामलों की जांच करें और समयबद्ध समाधान सुनिश्चित करें. जनता दरबार के इस आयोजन से आम लोगों को अपनी समस्याएं सीधे प्रशासन के समक्ष रखने का अवसर मिला और प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया कि उनकी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान किया जाए.