• न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र निस्तारण के लिए उपायुक्त ने दिए निर्देश

फतेह लाइव, रिपोर्टर

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में विधि से संबंधित एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में उच्चतम न्यायालय, उच्च न्यायालय, सिविल कोर्ट और अन्य न्यायालयों में लंबित विभिन्न मामलों की विस्तृत समीक्षा की गई. बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल, जी.पी. लोक अभियोजक, सहायक लोक अभियोजक और विधि शाखा के प्रभारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी भी मौजूद थे. बैठक में विशेष रूप से क्रिमिनल केस, पोस्को (POCSO), एससी-एसटी (SC-ST), सिविल केस और अवमानना वादों पर चर्चा की गई और इनकी लंबित स्थिति का समग्र मूल्यांकन किया गया.

इसे भी पढ़ें : Dhanbad : बीआईटी सिंदरी में ‘सुर संग्राम’ का भव्य आयोजन

लंबित मामलों के शीघ्र निष्पादन के लिए अधिकारियों को दिए गए स्पष्ट दिशा-निर्देश

उपायुक्त मित्तल ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने विभागों से संबंधित मामलों की अद्यतन स्थिति समय पर उपायुक्त कार्यालय को सौंपें, ताकि इन मामलों का शीघ्र समाधान किया जा सके. इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जिन मामलों में लोअर कोर्ट द्वारा फैसले दिए जा चुके हैं, उन पर अपील दायर करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. उपायुक्त ने न्यायालयों में लंबित मामलों के शीघ्र और उचित निस्तारण को सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version