• 30 अप्रैल तक ईकेवाईसी नहीं कराने वाले लाभुकों को राशन नहीं मिलेगा
  • धोती- साड़ी लुंगी योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि तय

फतेह लाइव, रिपोर्टर

जमशेदपुर में खाद्य आपूर्ति विभाग की अद्यतन स्थिति की वर्चुअल समीक्षा बैठक जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त श्री अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में राशन वितरण के संबंध में पोटका, पटमदा, बोड़ाम और शहरी क्षेत्र में अपेक्षित प्रगति नहीं पाई गई, जिस पर उपायुक्त ने अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को कार्रवाई की चेतावनी दी. उन्होंने निर्देश दिए कि अयोग्य लाभुकों और छह महीने से राशन का उठाव नहीं करने वालों का नाम तुरंत हटाया जाए, ताकि केवल योग्य लाभुकों को राशन वितरण सुनिश्चित हो सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जम्मू कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को जदयू ने दी श्रद्धांजलि

राशन वितरण में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने दिए कड़े निर्देश

बैठक में बताया गया कि पिछले एक माह में 1627 नया राशन कार्ड जारी किए गए हैं और 1800 लाभुकों के नाम जोड़े गए हैं. जनवरी से अब तक कुल 7687 राशन कार्ड डिलीट किए गए, जिसमें 19174 अयोग्य लाभुकों के नाम हटाए गए हैं. उपायुक्त ने अयोग्य लाभुकों का नाम हटाने में और तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि नए लाभुकों का नाम भी जोड़ा जाए, ताकि सभी योग्य लाभुकों को खाद्यान्न मिल सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जल जीवन मिशन के पाइप चोरी करते ट्रक चालक और खलासी गिरफ्तार, 90 पाइप बरामद

ईकेवाईसी न कराने वाले लाभुकों को राशन से किया जाएगा वंचित, 30 अप्रैल तक प्रक्रिया पूरी करें

उपायुक्त ने बैठक में ईकेवाईसी को लेकर सभी एमओ और बीएसओ को जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि 30 अप्रैल तक जिन लाभुकों ने ईकेवाईसी नहीं कराई, उन्हें आगे राशन नहीं मिलेगा. इसके अलावा, धोती- साड़ी लुंगी योजना के लाभार्थियों को भी 30 अप्रैल तक योजना का लाभ लेने की चेतावनी दी गई, अन्यथा उन्हें योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version