- उपायुक्त ने बच्चों के पोषण सुधारने के लिए विभिन्न कदमों का निर्देश दिया
फतेह लाइव, रिपोर्टर
समाहरणालय में उपायुक्त अनन्य मित्तल की अध्यक्षता में पीएम पोषण योजना के तहत प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में उप विकास आयुक्त, एसडीएम धालभूम, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को पोषाहार वितरण, उनकी नियमित स्वास्थ्य जांच, रसोईघर की स्थिति और पोषण स्तर की निगरानी पर विस्तार से चर्चा की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : जेम्को के कॉम्बो मिल के पास लगे कचरे के अंबार से बस्तीवासी परेशान
स्वस्थ वातावरण में बच्चों के पोषण पर जोर
उपायुक्त ने कहा कि बच्चों का पोषण और स्वास्थ्य सबसे महत्वपूर्ण विषय है, जिसके लिए राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत समयसारिणी बनाकर बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करनी चाहिए. उन्होंने शिक्षा और स्वास्थ्य विभागों के अधिकारियों को आपसी समन्वय से काम करने का निर्देश दिया. साथ ही, स्कूलों में स्वच्छ रसोईघर बनाने की दिशा में काम करने की आवश्यकता पर भी जोर दिया गया. इसके तहत जिला शिक्षा अधीक्षक ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 220 रसोईघर शेड का निर्माण किया गया है, जबकि 278 नए शेड का निर्माण किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें : Giridih : उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिरसिया में जिला स्तरीय कुकिंग प्रतियोगिता आयोजित
रसोईघर शेड निर्माण और आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुधार पर चर्चा
बैठक के दौरान उपायुक्त ने डीएमएफटी फंड से रसोईघर शेड निर्माण हेतु प्रस्ताव बढ़ाने का निर्देश भी दिया. इसके अलावा, भवनहीन आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति की भी समीक्षा की गई और आंगनबाड़ी केन्द्रों के विद्युतीकरण के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. बैठक में उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी संध्या रानी, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय और अन्य अधिकारी उपस्थित थे.