• 10 से 26 जून तक जिलेभर में चलेगा निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध जागरूकता अभियान

फतेह लाइव, रिपोर्टर

राज्य सरकार द्वारा 10 जून से 26 जून 2025 तक प्रस्तावित राज्यव्यापी निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरूकता अभियान का शुभारंभ आज पूर्वी सिंहभूम जिला में किया गया. इस मौके पर समाहरणालय परिसर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलाई. इसके उपरांत उन्होंने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. ये प्रचार वाहन जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को मादक पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराएंगे तथा जागरूकता संदेश प्रसारित करेंगे.

इसे भी पढ़ें Bodam : खोखरो गांव के सबर समुदाय की ‘Boram Honey’ की यात्रा

इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य को नुकसान पहुँचाता है, बल्कि उसके भविष्य, परिवार एवं समाज को भी प्रभावित करता है. इससे मानसिक और शारीरिक दोनों प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं. इस सामाजिक बुराई के खिलाफ हमें मिलकर जागरूकता फैलानी होगी. जिला प्रशासन इस दिशा में सतत प्रयासरत है और समाज के हर वर्ग से सहयोग अपेक्षित है. उन्होंने आमजनों से अपील की कि वे इस अभियान में भाग लें और नशामुक्त समाज की दिशा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version