फतेह लाइव, रिपोर्टर.

समाहरणालय सभागार, जमशेदपुर में जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार विभिन्न बैंकों के जिला समन्वयक के साथ बैठक आहूत की गई। उप विकास आयुक्त श्री मनीष कुमार की अध्यक्षता में आहूत बैठक में आम लोगों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने तथा लाभान्वित करने के उद्देश्य से बैंकिग संस्थानों को लाभुकों का प्राथमिकता के आधार पर बैंक खाता खोलने, केवाईसी अपडेट, भुगतान से संबंधित समस्याओं की समीक्षा की गई ।

यह भी पढ़े : Jamshedpur : Naam Jancho अभियान में जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बूथ पहुंचकर मतदाता सूची में अपने नाम की जांच की, एसएसपी, डीडीसी, पी.डी आईटीडीए ने भी की मतदाता सूची में अपने नाम की जांच

उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार द्वारा प्रायोजित विभिन्न कल्याकारी एवं सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी योजनाओं के लाभुकों को राशि का भुगतान डीबीटी से किया जाता है। इसके लिए त्रुटिरहित बैंक खाता का होना अनिवार्य है जिससे निर्बाध तरीके से लाभुकों तक सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई राशि का हस्तांतरण किया जा सके। उन्होने बैंक प्रतिनिधियों से कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों से आपके ब्रांच में आने वाले खाताधारियों के खाता संबंधी त्रुटि निराकरण, नया खाता खोलने, केवाईसी अपडेट आदि अन्य समस्याओं का समाधान के लिए विशेष व्यवस्था करें, प्रखंड प्रशासन और विभागीय निर्देश पर कैंप मोड में निर्धारित जगहों पर खाता खोलने आदि का कार्य करें।

सर्वजन पेंशन, मुख्यमंत्री पशुधन योजना संबंधी ESCROW एकाउंट, कल्याण विभाग की योजनाओं के लाभुक जिसमें छात्रवृत्ति व अन्य, जेएसएलपीएस की महिला सखी मंडल के बैंक खातों को प्राथमिकता में रखते हुए उनके कार्य करें। बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीपीएम जेएसएलपीएस, एलडीएम व अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version