फतेह लाइव, रिपोर्टर.
स्थानीयता की बहाली को लेकर उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी के द्वारा जारी जांच के बावजूद के सिदगोडा स्थित टीएसपीडीपीएल कंपनी द्वारा बाहरी लोगों को कंपनी में बहाल किए जाने का झारखंड जनतांत्रिक महासभा ने विरोध किया. इसके अंतर्गत एक बैठक जुबली पार्क में आयोजित की गई. जिसमें पत्रकारों को जानकारी देते हुए कमेटी की कृष्णा लोहार ने कहा कि कंपनी स्थापित होते ही 2022 से ही स्थानीयता अधिनियम के तहत बहाली की मांग की गई थी. जिसके तहत कंपनी ने स्थानीय 84 युवकों को नियुक्ति पत्र दिया था. जो प्रशिक्षु के तौर पर कार्य भी कर रहे थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भाजपा प्रत्याशी विद्युत वरण महतो के नामांकन में सनातन उत्सव समिति की रही दमदार उपस्थिति
बाहरी लोगों की बहाली न्यायालय के आदेश का उल्लंघन
बावजूद इसके 2021-22 अधिनियम का उल्लंघन करते हुए कंपनी ने पिछले दिनों बाहरी लोगों को बहाल कर दिया गया जो सरासर अधिनियम और न्यायालय का आदेश का उल्लंघन है. जिसे लेकर महासभा एक बार फिर आंदोलन के लिए बाध्य है. इसे लेकर उपायुक्त को पत्राचार के माध्यम से अवगत कराया गया है और कंपनी को भी स्थानीयता को प्राथमिकता देने की मांग की गई. ऐसे में जल्द ही 84 प्रशिक्षुओं की बहाली नहीं की जाती है तो वे लोग कंपनी का हुड़का जाम करने के लिए बाध्य होंगे.