- विधायक ने प्रभावित परिवारों को आश्वासन दिया, शीघ्र पुनर्वास और राहत कार्य की होगी शुरुआत
फतेह लाइव, रिपोर्टर
बाराद्वारी के देव नगर स्थित गांधी आश्रम के पास टाटा स्टील यूआईएसएल (पूर्व में जुस्को) की हाई प्रेशर रॉ वॉटर सप्लाई पाइप के फटने से कई कच्चे घरों को गंभीर क्षति हुई है. तेज जलप्रवाह के कारण कई परिवारों के घरों की छतें टूट गईं और उनका घरेलू सामान व राशन पानी में बहकर नष्ट हो गया. इस घटना के बाद शनिवार को जमशेदपुर पूर्वी की विधायक पूर्णिमा साहू ने मौके पर पहुंचकर प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया और हालात का जायजा लिया. उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : नोडल पदाधिकारियों ने पंचायतों और वार्डों का किया निरीक्षण, विकास कार्यों का लिया जायजा
विधायक पूर्णिमा साहू ने मानवीय आधार पर पीड़ित परिवारों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया और उन्हें इस कठिन समय में हर संभव सहायता का भरोसा दिया. इसके अलावा, उन्होंने शौचालय और पीने के पानी की समस्या की जानकारी मिलने पर प्रभावित परिवारों को जलापूर्ति की व्यवस्था करने के लिए टैंकर से जलापूर्ति की शुरुआत की. विधायक ने यह भी सुनिश्चित किया कि स्थिति सामान्य होने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Musabani : डॉक्टर के छुआछूत व्यवहार और 108 एंबुलेंस की अनुपलब्धता के कारण ग्रामीणों ने किया स्वास्थ्य केंद्र का गेट जाम
इस दौरान विधायक ने जिला प्रशासन और टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर शीघ्र ही उचित मुआवजा और पुनर्वास की व्यवस्था करने की बात कही. उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों से तकनीकी निरीक्षण और निगरानी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जाएगा. विधायक ने यह भी कहा कि वे जिला उपायुक्त से मिलकर पुनर्वास कार्यों के लिए सहयोग की अपील करेंगी. इस दौरान विधायक प्रतिनिधि गुंजन यादव, भाजपा नेता पवन अग्रवाल, रंजीत सिंह, गौरव साहू, मितरू प्रधान, संतोष सेठ, रीता कुमारी समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे.