फतेह लाइव, रिपोर्टर
15 मई को पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेद्र सोनकर का जन्मदिन शास्त्री नगर कार्यालय में बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और जिला सचिव ए आर कैलाश ने धर्मेद्र सोनकर को पुष्प गुच्छ देकर उन्हें जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं दीं. लगभग 2000 शुभचिंतकों की भीड़ ने धर्मेद्र सोनकर को जन्मदिन की बधाई दी, जो इस खास मौके पर एकत्रित हुए थे.
इसे भी पढ़ें : Dhanbad : नाइट गार्ड के सिर पर पत्थर से वार कर अपराधियों ने की हत्या
कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेद्र सोनकर को उनके बड़े भाई पप्पू सोनकर ने एक नई स्कॉर्पियो कार तोहफे के रूप में दी. इस खुशी के मौके पर धर्मेद्र सोनकर ने तलवार से केक काटा और शानदार आतिशबाजी का आयोजन किया, जो उपस्थित सभी लोगों के लिए एक अद्भुत और यादगार दृश्य साबित हुआ.