फतेह लाइव, रिपोर्टर.

धातकीडीह शर्मा होटल के मालिक दुर्गा प्रसाद शर्मा ने मुख्यमंत्री से जमीन अपनी जमीन और जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है. दुर्गा प्रसाद शर्मा ने कहा कि धातकीडीह के कुछ दबंगों ने उनके होटल के हिस्से में खाली भूमि पर आदिल रशीद, गुलाम निजामुद्दीन उर्फ लडडू, तारीक रशीद, सनाउर रहमान, मोहम्मद रफीक (नवाब), शकील राजा, रशीद खान और सत्ता पक्ष के कुछ राजनीति दल के लोगों की मिली भगत से माननीय अदालत के रोक के बावजूद मेरे जमीन पर अवैध निर्माण कार्य कर रहे हैं. जबकि टाइटल सूट संख्या 0S NO-51/5/19 पुराना नo,TS No 07/2002 दायर है. जिस पर दिनांक 24 जनवरी 2003 को जमशेदपुर के न्यायालय ने स्पष्ट रूप में कहा है कि उक्त जमीन पर कोई भी कार्य नहीं किया जा सकता है. लेकिन जिला प्रशासन इतना बेबस है कि धारा 144 लगने के बाद भी काम जारी है. धारा 144 लगे एक सप्ताह हुआ और उसे खत्म कर दिया गया.

इसे भी पढ़ें Jamshedpur : बर्मामाइंस में सांड का आतंक, रोटी खिलाने गए युवक की जांघ में घुसा दी सींग

नामजद आरोपियों पर विभिन्न थाना में है कई मामले दर्ज

इस क्षेत्र में मुसलमानों की अधिक संख्या होने के करण मुझे यहां से पलायन करने के लिए हमेशा परेशान किया जाता है. चुप रहो नहीं तो जान-माल से हाथ धोना पड़ेगा बोला जाता है. मैं इन लोगों के बीच भय के माहोल में रहता हूं. क्योंकि इस आवेदन में नामजद आरोपियों पर कई थाना में विभिन्न मामलों पर मामला दर्ज है. इस गंभीर विषय की लिखित एवं मौखिक जानकारी जिला प्रशासन के सभी वरीय अधिकारी को दिया, लेकिन उनकी खामोशी से हैरान हो कर ये निर्णय लिया हूं कि यदि 24 घंटा के अंदर जिला प्रशासन मेरी भूमि कब्जा करने वाले पर कानूनी कार्रवाई नहीं की तो में भूमि कब्जा वाले स्थान पर भुख हड़ताल करूंगा. इस दौरान मेरे साथ कोई अप्रिय घटना घटी तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी.

Share.
© 2025 (ਫਤਿਹ ਲਾਈਵ) FatehLive.com. Designed by Forever Infotech.
Exit mobile version